फुलवारीशरीफ एनएच 98 पर जलजमाव से परेशान आम जनता ने क्या कहा सुनिए 

फुलवारीशरीफ एनएच 98 पर जलजमाव से परेशान आम जनता ने क्या कहा सुनिए 

फुलवारीशरीफ एनएच 98 पर जलजमाव से परेशान आम जनता ने क्या कहा सुनिए 

पटना से सटे फुलवारीशरीफ के एम्स रोड एनएच 98 पर वर्षों से पानी का जलजमाव बना हुआ है, वही जलजमाव होने से आम लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना रोज़ करना पड़ता है, रात के समय कई लोग दुर्घटना के भी शिकार हो गए है, वही  आम नागरिकों का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार खानापूर्ति के नाम पर सिर्फ नाली का निर्माण कराई है, जो सही तरीके से नहीं बनना है,और एनएच 98 के सड़क का ऐसी इस्तिथि होना सरकार की नाकामी है, आम लोगों का कहना की है यहां वर्षों से पानी जमा रहता है, इस कारण एनएच 98 टूट गया और इसको बनाया भी नहीं गया है.वहीं दूसरी तरफ नाली के निर्माण में गलतियां होने के कारण नाली का पानी सड़क पर आ जाता है वर्षों से जलमग्न की समस्या इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या है, बरसात के दिनों में घुटनों से भी ऊपर पानी आ जाता है जलजमाव के कारण विद्यार्थियों, मरीजों लोगों को आने जाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है