Weather Update: दिल्‍ली में उमस वाली गर्मी ने किया हाल बेहाल, आखिर राहत कब?

Weather Update: दिल्‍ली में उमस वाली गर्मी ने किया हाल बेहाल, आखिर राहत कब?

Weather Update: दिल्‍ली में उमस वाली गर्मी ने किया हाल बेहाल, आखिर राहत कब?

अगस्त के बाद सितंबर महीने के भी कई दिन निकल चुके हैं, लेकिन गर्मी की चुभन कम होने का नाम नहीं ले रही है. बाहर चिलचिलाती धूप और घर के अंदर दमघोंटू वाली उमस लोगों का हाल बेहाल कर रही है. आलम यह है कि सुबह सुर्य देवता की उपस्थिति के साथ ही भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाता है, जिसकी वजह से लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. नतीजतन दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. जबकि त्योहारी सीजन होने की वजह से सड़कों और बाजारों में इस समय चहल-पहल और रौनक दिखाई देनी चाहिए थी. लेकिन गर्मी से इस बार त्योहार के रंग भी फीके कर दिए हैं. 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पिछले 10 सालों में ऐसा पहली बार है जब सितंबर के महीने में तापमान इतना पहुंचा है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज और कल हल्की बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं, जिससे में टेंपरेचर में मामूली से गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं, शुक्रवार से एक बार फिर शुष्क मौसम का दौर शुरू होगा. यही वजह है कि आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत की उम्मीद कम ही है. आपको बता दें कि सितंबर के महीने में काम की गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ता हुआ तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. वहीं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में मैग्जीमम टेंपरेचर 37 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य में इस बार टेंपरेचर में 4 से 5 डिग्री सेल्यिस की वृद्धि देखी गई है. जिसमें सबसे ज्यादा टेंपरेचर कानपुर ( 39.4 ) डिग्री सेल्सियस देखा गया है