Weather Update : देश के इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बदरा, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update : देश के इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बदरा, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update : देश के इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बदरा, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

देश में मॉनसून इस समय अपने पीक पर पहुंच गया है. यही वजह है कि देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. कुछ राज्यों में राहत तो कई राज्यों में मॉनसून आफत लेकर आया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र में बारिश ने लोगों परेशान कर दिया है. बारिश ने रायगढ़ ज़िले में भारी तबाही मचाई है. यहां इरशाल वाड़ी गांव में हुए भूस्खलन से 16 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर NDRF की टीम मौजूद है, राहत बचाव अभियान जारी है. यहां पूरा गांव भूस्खलन के चपेट में आ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में सबसे ज्यादा बारिश रायगढ़ में ही रिकॉर्ड की गई है. आज यानी शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज महाराष्ट्र के विदर्भ में भारी बारिश के आसार हैं, जिसके ध्यान में रखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में 11.6 से लेकर 204.4 मिली मिटर बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई राज्यों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि  ओडिशा में भी भारी बारिश की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज यानी 21 जुलाई को दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. इसके साथ ही शनिवार सो दिल्ली में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है. दिल्ली में आज मिनिमम टेंपरेचर 28 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.