आजादी के बाद पहली बार तिरंगे की रंग में सजा मनेर शरीफ दरगाह

आजादी के बाद पहली बार तिरंगे की रंग में सजा मनेर शरीफ दरगाह

आजादी के बाद पहली बार तिरंगे की रंग में सजा मनेर शरीफ दरगाह

पटना से सटे  मनेर की दरग़ाह को तिरंगें रंग के लाइट से सजाकर सराबोर किया गया तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से मनेर शरीफ दरगाह को तिरंगे के रंग के रोशनी में सजाया गया है जो देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए हिंदू मुस्लिम एकता का भी संदेश दे रहा है, जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया इससे पहले बिहार दिवस पर दरग़ाह को नीले रंग से सजाया गया था । आज़ादी के अमृत-महोत्सव पर दरग़ाह की सजावट को देखकर स्थानीय लोगों में ख़ुशी हैं, और सरकार के इस पहल पर लोग काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं  स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर फोटो डालकर और रील बनाकर इसे शेयर कर रहे हैं ।