कोरोना पर राहत वाली खबर

कोरोना पर राहत वाली खबर

बिहार समेत पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर थमती  हुई नजर आ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान देश भर में कोरोना के 83 हजार 876 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि 895 मरीजों की मौत हो गई। नए मरीजों की तुलना में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या ज्यादा रही।इस दौरान 1 लाख 99 हजार 54 मरीज रिकवर हुए हैं।

अभी देश में 11 लाख 8 हजार 933 एक्टिव केस हैं। बिहार में भी तीसरी लहर तेजी से समाप्त हो रही है।बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 235 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और  3 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इस बीच 328 संक्रमित कोरोना को मात देते हुए रिकवर हो गए। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.24% हो गई है। जबकि संक्रमण दर घटकर 0.24% रह गई है। फिलहाल राज्य में 2354 मरीज इलाजरत हैं। प्रदेश के 5 जिलों जहानाबाद कैमूर खगड़िया लखीसराय और शेखपुरा में कोरोना के एक भी नए संक्रमित नहीं मिले। खगड़िया में लगातार तीसरे दिन कोई संक्रमित नहीं मिला।

बिहार में लगातार दूसरे दिन सभी जिलों में 50 से कम नए संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में नए संक्रमितों के मिलने की संख्या लगातार कम हो रही है। संक्रमण दर में भी कमी आ रही है। एक पखवारा पहले यानी 25 जनवरी को बिहार में जहां 2362 नये कोरोना मरीज मिले थे, और संक्रमण दर 1.5% थी, वहीं 7 फरवरी को मात्र 235 मरीजों की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सबसे अधिक 48 नए संक्रमितों की पहचान हुई जबकि अररिया में दो, अरवल में दो औरंगाबाद में एक, बांका में दो, बेगूसराय में आठ, भागलपुर में चार,भोजपुर में पांच, बक्सर में दो, दरभंगा में चार,पूर्वी चंपारण में 3, गया मैं सात, गोपालगंज में 10, जमुई में 10,कटिहार में चार, सुपौल में सात, वैशाली में पांच, पश्चिमी चंपारण में 12 और दूसरे राज्यों से बिहार आए दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया।