नए साल पर माता के दरबार में मातम

नए साल पर माता के दरबार में मातम

नए साल पर जम्मू-कश्मीर में कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे. माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं. इसी दौरान देर रात करीब 2:45 बजे भगदड़ मच गई. इसमें 12 लोगों की मौत हो गई, 14 लोख जख्मी हैं जिनमें से 3 की हालत गंभीर है. गौरतलब है कि इस घटना के बाद से मंदिर में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के हर संभव इलाज का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं.'