पटना 22-23 जून को G-20 बैठक के लिए तैयार, जानिए क्या होगा खास

पटना 22-23 जून को G-20 बैठक के लिए तैयार, जानिए क्या होगा खास

पटना 22-23 जून को G-20 बैठक के लिए तैयार, जानिए क्या होगा खास

पटना में 21 से 23 तक होने वाली G-20 समूह की दो दिवसीय बैठक होने वाली है। इसमें भारत समेत 28 देशों के प्रतिनिधि 21 जून को पटना पहुंचेंगे। ये पटना के तीन आलीशान होटलों में ठहरेंगे। इसके बाद बिहार संग्रहालय का भ्रमण करने की भी संभावना है। 22-23 जून को श्रम भागीदारी समूह (L-20) की दो दिवसीय G-20 बैठक होगी। भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री सह L-20 के मुख्य समंवयक बी. सुरेंद्रन ने एक्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में बैठक की। इसमें L-20 सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई। मुख्य समंवयक बी. सुरेंद्रन ने बताया कि बिहार आने वाले देशी-विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत भारतीय मजदूर संघ एवं इसकी अनुषांगिक इकाई करेगी।

पटना एयरपोर्ट, ज्ञान भवन एवं पटना साहिब गुरुद्वारा प्रांगण में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा देशी-विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत किया जायेगा। 24 जून को प्रतिनिधियों का समूह नालंदा का दर्शन-परिदर्शन करेगा और वहां के स्थानीय कार्यकर्ता समूह का स्वागत करेंगे।