पटना के ज्ञान भवन में लगा सरस मेला, मेले में अधिकांश स्टॉल महिलाओं से संबंधित

पटना के ज्ञान भवन में लगा सरस मेला, मेले में अधिकांश स्टॉल महिलाओं से संबंधित

पटना के ज्ञान भवन में लगा सरस मेला, मेले में अधिकांश स्टॉल महिलाओं से संबंधित

पटना के गांधी मैदान स्तिथ ज्ञान भवन में सरस मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया, वही  इस सरस मेला में बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोग भी सरस मेला में स्टॉल लगाए हुए हैं, इस बार सरस मेला में खादी एवं सूती के वस्त्र, आचार बच्चे के खिलौने खाद्य वस्तु, जूते चप्पल एवं आर्टिफिशियल ज्वैलरी इत्यादि की स्टाल लगी है,  इस मेले में सबसे बड़ी खासियत यह है कि अधिकांश स्टॉल महिलाओं से संबंधित है, और महिलाओं द्वारा बनाई गयी चीज़ो की स्टाल लगायी गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महिलाओं को उत्थान करने का सपना आज दिखाई दे रहा है,स्टॉल लगाने वाली महिलाओं का कहना है हम मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि हम लोगों को सब्सिडी प्रदान कर हम लोग को लघु उद्योग में आगे बढ़ने का मौका दिया गया है।