निखिल आनंद का बड़ा बयान, कहा शिक्षा विभाग में कोई काम बिना दलाली और कमीशन के नहीं होता

निखिल आनंद का बड़ा बयान, कहा शिक्षा विभाग में कोई काम बिना दलाली और कमीशन के नहीं होता


निखिल आनंद का बड़ा बयान, कहा शिक्षा विभाग में कोई काम बिना दलाली और कमीशन के नहीं होता

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की बिहार में खनन एवं शराब माफिया के बाद अब शिक्षा माफिया को खड़ाकर दिया गया हैं। शिक्षा विभाग में कोई काम बिना दलाली और कमीशन के नहीं होता है। बिहार सरकार ने मेरिट लिस्ट से शिक्षक नियुक्ति का वादा कर छात्र- युवाओं को 4साल इंतजार कराया। फिर 5वें साल में बीपीएससी से परीक्षा घोषित की जिसके नोटिफिकेशन में अबतक 10संशोधन जोड़ा है।

इसके बाद डोमिसाइल की बाध्यता हटाया। अब सरकारी आदेश जारी कर बिहार के छात्र- युवाओं को खुल्लमखुल्ला गुमराह की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।"