पटना में हर दिन बढ़ रहा कोरोना का खतरा

पटना में हर दिन बढ़ रहा कोरोना का खतरा

पटना: सोमवार को बिहार में नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) के 72 डॉक्टर और मेडिकल छात्र समेत 344 पॉजिटिव केस मिले. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बॉडीगार्ड, पीए समेत पूरा परिवार संक्रमित हो गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में भी जांच में 14 लोग पॉजिटिव पाए गए, 6 संक्रमित फरियादी तो मुख्यमंत्री से भी मिल चुके थे. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,385 हो गई है. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7,27,873 पहुंच गया है. 12,096 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

बिहार में नए साल के 3 दिनों में ही कोरोना ने एक माह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिसंबर के 31 दिन में 673 नए मामले आए थे, लेकिन जनवरी के 3 दिनों में ही 977 नए केस आ गए हैं.