बिहार बोर्ड ने दसवीं कक्षा के एडमिट कार्ड किया जारी

बिहार बोर्ड ने दसवीं कक्षा के एडमिट कार्ड किया  जारी

बिहार बोर्ड ने दसवीं कक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी (Bihar School Examination Board, BSEB) ने दसवीं कक्षा के एडमिट कार्ड 2022 आज यानी 8 जनवरी, 2022 को ऑफिशियल वेब पोर्टल secondary. biharboardonline.com पर रिलीज किया गया है। ऐसे में स्कूल अब आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार दसवीं एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद स्कूल कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं छात्र बीएसईबी मैट्रिक एडमिट कार्ड 2022 प्राप्त करने के लिए अपने संबंधित स्कूलों में जा सकते हैं। इसके अलावा, स्कूलों की सहूलियत के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

10वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्कूलों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट scondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, 'बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड 2022' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे स्कूल आईडी, पासवर्ड या कुछ और जो पूछा जाए। अब आपका बीएसईबी 10वीं एडमिट कार्ड 2022 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। भविष्य के संदर्भों के लिए उसी की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।

बीएसईबी 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।