भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी की मांग-'सतुआ ग्लोबल डिश हो सकेला सरकार ढंग से प्रमोट करे तब 

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी की मांग-'सतुआ ग्लोबल डिश हो सकेला सरकार ढंग से प्रमोट करे तब 


भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी की मांग-'सतुआ ग्लोबल डिश हो सकेला सरकार ढंग से प्रमोट करे तब 

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने सरकार से मांग की है कि सरकार सतुआ यानि सत्तू को ढंग से प्रमोट करे तो सत्तू ग्लोबल डिश हो सकता है. दरअसल, आज बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में सतुआन पर्व भी मनाया जा रहा है. सतुयान यानि सत्तू लोग खाते हैं और दूसरों को खिलाते भी हैं. इस मौके पर खेसारी लाल यादव सरकार से सत्तू को प्रमोट करने की मांग की है. खेसारी लाल यादव ने ट्वीट कर कहा, 'सतुआ ग्लोबल डिश हो सकेला, सरकार ढंग से प्रमोट करे तो. सतुआन के शुभकामना. खूब खाई और दूसरा के खिलाई.'

पुराणों के मुताबिक, सूर्य मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करता है, उस दिन को विशेष रूप से मेष संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. वहीं, उत्तर भारत में इसे सत्तू संक्रांति या सतुआ संक्रांति या सतुआन त्यौहार के रूप में जाना जाता है. इस बार सतुआन त्योहार 14 अप्रेल 2023 यानि आज है. सतुआन के अवसर पर लोग सत्तू को उनके अपने-अपने ईष्ट देवता को चढ़ाते हैं और फिर उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. सतुआन त्यौहार मुख्य रूप से बिहार, यूपी, झारखंड और एमपी में मनाया जाता है. बिहार के मिथिलांचल वाले हिस्से में सतुआन को जुड़शीतल पर्व के नाम से भी जाना जाता है और मिथिला में इसे नए साल की शुरुआत माना जाता है. वहीं, बिहार के अंग क्षेत्र में सतुआना से एक दिन पहले ‘टटका बासी’ का उत्सव मनाया जाता है.