मुजफ्फरपुर जिले के पारू में भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट का 25 दिसंबर को होगा सम्मेलन, शामिल होंगे 50 हजार से अधिक प्रतिनिधि 

मुजफ्फरपुर जिले के पारू में भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट का 25 दिसंबर को होगा सम्मेलन, शामिल होंगे 50 हजार से अधिक प्रतिनिधि 

मुजफ्फरपुर जिले के पारू में भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट का 25 दिसंबर को होगा सम्मेलन, शामिल होंगे 50 हजार से अधिक प्रतिनिधि 

मुजफ्फरपुर जिले में 25 दिसंबर को भूमिहार ब्राह्मण समाज का महाकुंभ आयोजित होगा, और आज पारु के रामचंद्रपुर कॉलेज मैदान में भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट के द्वारा एक दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई, महाकुंभ में 50 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस सम्मेलन का शुभारंभ फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के साथ कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार व सुधीर शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर साथ में बिहार केशरी कृष्ण सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया ,इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि यह फ्रंट बीते ढाई वर्षों के अपने कार्यकाल में आप साथियों के संघर्ष के बल पर अब राज्य के 38 जिलों के लोगों की जुबान पर आ गया है यह हम सबों के लिए बड़ी उपलब्धि है, व हमारा लक्ष्य समाज को संगठित और संघर्षशील बनाकर अपने गौरवशाली अतीत को पुनर्स्थापित करना है, वही उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से समाज में नशा पान करने वाले युवकों को नशा त्याग ने के लिए अभियान चलाकर प्रेरित करने की अपील की।उन्होंने कहा कि हमारा समाज कतिपय कारणों से सामाजिक व राजनैतिक रूप से हाशिए पर चला गया है।देश के सभी राजनीतिक दल हमें पिछलगू व मजबूर समझने लगे हैं हमें संगठित होकर वैसे लोगों को अपनी ताकत का एहसास कराना है, और समाज के अंतिम व्यक्ति को भी फ्रंट से जोड़ने, नशा के जद में फंसे युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने तथा़ फ्रंट का हर पंचायत में संगठन तैयार कर पंचायत स्तर पर सम्मेलन आयोजित करना प्रमुख है