मोतीहारी में बाढ़ का खतरा, बागमती और लालबकेया नदी लाल निशान से पार

मोतीहारी में बाढ़ का खतरा, बागमती और लालबकेया नदी लाल निशान से पार

मोतीहारी में बाढ़ का खतरा, बागमती और लालबकेया नदी लाल निशान से पार

नेपाल की तराई क्षेत्र मे भारी बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर मे काफ़ी तेजी से वृद्धि होने लगा । जिससे मोतिहारी- शिवहर पथ पर पानी चढ़ गया और आवागमन बाधित हो गया। करीब दो महीनों से बारिश और पानी का लोगों को इंतजार था।

गर्मी और पेयजल संकट से दोनों जिला जूझ रहा था। सरकार तक यह दोनों समस्या पहुंच थी। इस दोनों समस्या के निदान की दिशा में पहल भी हो रही थी। इसी बीच जलस्तर में वृद्धि  लगातार जारी है। स्थानीय मछुआरों ने बताया कि नदी के पानी की रफ्तार काफी तेज है । ऐसा पानी इस वर्ष कभी नहीं आया था। अगर इसी तरह एक दो घंटे और पानी बढ़ा तो पूरे क्षेत्र मं बाढ़ का पानी फ़ैल जायेगा। नदी के जलस्तर में वृद्धि की सूचना से प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांव के लोग खतरा भांप सहम गए हैं।