यूपी में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू

यूपी में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीम-9 की बैठक में अफसरों को रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए. इस दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे एंबुलेंस आदि संचालित रहेंगी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक किया जाए. बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे. सड़कों व बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए. पुलिस बल लगातार गश्त करे तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए.

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने आज से पूरे सप्ताह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लाने का फैसला किया है. यही नहीं, शादी-विवाह तथा अन्य सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति होगी, आयोजनकर्ता को इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देनी होगी.