'विंटर एक्शन प्लान' दिल्ली केप्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली तैयार, केजरीवाल बोले- 18.6% कम हुआ पॉल्यूशन

'विंटर एक्शन प्लान'  दिल्ली केप्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली तैयार,  केजरीवाल बोले- 18.6% कम हुआ पॉल्यूशन
'विंटर एक्शन प्लान'  दिल्ली केप्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली तैयार,  केजरीवाल बोले- 18.6% कम हुआ पॉल्यूशन
'विंटर एक्शन प्लान'  दिल्ली केप्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली तैयार,  केजरीवाल बोले- 18.6% कम हुआ पॉल्यूशन
'विंटर एक्शन प्लान'  दिल्ली केप्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली तैयार,  केजरीवाल बोले- 18.6% कम हुआ पॉल्यूशन
'विंटर एक्शन प्लान'  दिल्ली केप्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली तैयार,  केजरीवाल बोले- 18.6% कम हुआ पॉल्यूशन
'विंटर एक्शन प्लान'  दिल्ली केप्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली तैयार,  केजरीवाल बोले- 18.6% कम हुआ पॉल्यूशन
'विंटर एक्शन प्लान'  दिल्ली केप्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली तैयार,  केजरीवाल बोले- 18.6% कम हुआ पॉल्यूशन

'विंटर एक्शन प्लान'

दिल्ली केप्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली तैयार,

केजरीवाल बोले- 18.6% कम हुआ पॉल्यूशन...

अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम ने बताया कि सर्दियों में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली का 'विंटर एक्शन प्लान' तैयार है. 18.6 फीसदी प्रदूषण नीचे आया है. प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ है. दिल्लीवालों ने मिलकर 7 सालों में कई कदम उठाए. हमारे सरकार में 24 घंटे बिजली रहने लगी, जिससे प्रदूषण में कमी आई. दिल्ली में 2 थर्मल पावर प्लांट थे, हमने वो प्लांट बंद कर दिए. जिससे प्रदूषण में काफी कमी आई. हमने डस्ट पॉल्यूशन का निवारण किया. कांस्ट्रकशन साइट पर भारी जुर्माना लगाया. इंडस्ट्री में पॉल्यूशन वाला फ्यूल इस्तेमाल किया जाता था, उसपर रोक लगाई. हमारी सरकार में ग्रीन कवर बढ़ रहा है. आज दिल्ली में 23.6 ग्रीन कवर है. दिल्ली वालों का सहयोग मिला.

इसके अलावा वायु की स्थिति खराब होने से पहले पूर्वानुमानों के आधार पर 3 दिन पहले से ही ग्रेप के उपायों को लागू किया जाएगा. सभी निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसियों को धूल प्रदूषण से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अब वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब होने से पहले पूर्वानुमानों के आधार पर 3 दिन पहले से ही ग्रेप के उपायों को लागू किया जाएगा. एक्यूआई की भविष्यवाणी आईआईटीएम और आईएमडी के डायन्मिक एयर क्वालिटी फॉरकास्ट सिस्टम डेटा के आधार पर की जाएगी.

ईंट भट्ठों के लिए भी निर्देश- होटल, रेस्तरां और ढाबों में कोयला और लकड़ी जलाने पर भी रोक रहेगी। ईंट भट्ठे वही चलाए जा सकेंगे जो जिग जैग तकनीक से काम करेंगे, हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रशर चलाने वालों को ऐसा इंतजाम करना होगा कि धूल न उड़ने पाए। यदि टीमों को ऐसा मिला तो उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके अतिरिक्त अन्य चीजों पर भी विस्तार से जानकारी दी है।

उर्वशी गुप्ता