होली में जाम छलकाना पड़ेगा महंगा

होली में जाम छलकाना पड़ेगा महंगा

होली में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की अब खैर नहीं है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने होली में जाम छलकाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए कल यानी 5 मार्च से विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। विशेष अभियान के लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने इस मामले को लेकर आदेश जारी किया है। एंटी लिकर टास्क फोर्स होली के दौरान शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए विशेष चौकसी बरतेगी।होली का रंग शराबियों की हुड़दंग से फीका ना पड़ जाए इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा। पर्व के दौरान शराबबंदी को लेकर सख्ती बढ़ाई जाएगी। शराब पीने और बेचने वालों पर नजर रखने के लिए बाइक ड्रोन और बड़े स्केनर का सहारा लिया जाएगा। उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने सभी जिला अधीक्षकों को प्रत्येक 50 किमी के दायरे में बाइक गश्ती कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए जिला पुलिस बल को भी बाइक उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा रात में भी ड्रोन से दियारा व नदी इलाकों की निगरानी और छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर सभी जिला अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया गया है।सभी जिलों को शराब के ऐसे धंधेबाजों को चिन्हित कर सूची बनाने को कहा गया है, जो बार-बार शराब के अवैध अड्डे लगा रहे हैं। ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी। आदतन, अपराध करने वाले ऐसे शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा। चलंत फुल बाडी स्कैनर के द्वारा राज्य के पांच चेकपोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाने को भी कहा गया है।