अपराध पर लगाम लगाने को लेकर एसएसपी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में की गई अहम बैठक
अपराध पर लगाम लगाने को लेकर एसएसपी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में की गई अहम बैठक
भागलपुर, शहर में अपराध का ग्राफ चरम सीमा पर बढ़ता जा रहा है उसको उस पर लगाम लगाने को लेकर समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। इसमें एसएससी बाबूराम ,सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, सिटी एएसपी शुभम आर्य के अलावे सभी थानों के थानेदार मौजूद थे। एसएसपी बाबूराम ने बताया कि इसमें निलंबित केसों का समीक्षा किया गया है । जितने भी केस लंबित पड़े हुए हैं उसका जल्द से जल्द निपटारा किया जाना है। इसको लेकर सभी थानेदारों को दिशा निर्देश भी दिया गया है। इसके साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई है जिससे अपराध पर नियंत्रण किया जा सके।