अयोध्या की सरयू नदी में पति ने पत्नी को किया सरेआम किस, तो लोगों ने कर दी पति की पिटाई
अयोध्या की सरयू नदी में पति ने पत्नी को किया सरेआम किस, तो लोगों ने कर दी पति की पिटाई
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसे में कई श्रद्धालु वहां दर्शन करने के लिए जाते हैं. लेकिन यहां एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. खबर है की यहां की सरयू नदी में पति-पत्नी स्नान कर रहे थे. इसी बीच पति ने अपनी पत्नी को खुले में ही किस कर लिया. वही वहां मौजूद लोगों की नजर उन पर चली गई. लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और पति की पिटाई कर दी. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दे की इस वीडियो में नौजवान पति-पत्नी सरयू नदी में लोगों के बीच नहाते करते हुए दिख रहे हैं. इसी दौरान पति ने पत्नी को किस कर लिया. लेकिन ये किस पति के लिए आफत बनकर टूट पड़ी. उसकी पत्नी ने ये सोचा भी नहीं होगा कि ये किस इतनी भारी पड़ जाएगी कि उसके पति की सरेआम पिटाई हो जाएगी. एक के बाद एक युवक ने पिटाई शुरू कर दी, और चंद सेकंड में ही यह सिलसिला सामूहिक पिटाई में बदल गया . सरयू नदी को वाटर पार्क समझना इस नव दंपत्ति के लिए ऐसा सबक बन गया जो वो जिंदगी भर नहीं भूलेंगे.