अररिया जिले के 100 स्वास्थ्य संस्थानों में मेगा स्वास्थ्य शिविर का लगा कैंप
अररिया जिले के 100 स्वास्थ्य संस्थानों में मेगा स्वास्थ्य शिविर का लगा कैंप
स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से अररिया जिले के 100 स्वास्थ्य संस्थानों में आज मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है । वही शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही नियमित सेवाओं के अतिरिक्त जरूरतमंदों को विशेष चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने का उद्देश्य निहित है। सदर अस्पताल अररिया अनुमंडल फारबिसगंज सहित जिले के चिह्नित कुल 100 संस्थानों में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है, जिसमे मरीजों को सभी बीमारियों का इलाज एक ही स्थान पर मिल रहा है! शिविर में डायबिटीज, शुगर, ब्लड प्रेशर, रक्त जांच, गर्भवती महिलाओं के लिये ए एन सी जांच के अतिरिक्त चिह्नित स्वास्थ्य संस्थानों में आंख जांच, मोतियाबिंद, हाइड्रोसिल, हर्निया, परिवार नियोजन ऑपरेशन का इंतजाम । इसी कड़ी में नरपतगंज पीएचसी में विकलांगता जांच शिविर, आंख जांच की सुविधा के साथ सदर अस्पताल में कैंसर, कुपोषित बच्चों की जांच सहित अन्य सुविधा आम लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है.