अररिया में 31 मई को जिला स्तरीय युवा उत्सव का होगा आयोजन

अररिया में 31 मई को जिला स्तरीय युवा उत्सव का होगा आयोजन


अररिया में 31 मई को जिला स्तरीय युवा उत्सव का होगा आयोजन

अररिया ज़िले में नेहरू युवा केंद्र की ओर से 31 मई को राजकीय प्लोटेक्निक कॉलेज परिसर में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।जिसमे 15 से 29 साल के युवा पेंटिंग,कविता,भाषण,फोटोग्राफी और लोक पारंपरिक कला में भाग ले सकेंगे। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक सत्यप्रकाश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने वाले सभी युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। साथ ही सफल हुए विजेताओं को नगद राशि और प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित युवा उत्सव में सफल प्रतीभागियों को राज्य स्तर पर  उसमे सफल होने पर राष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका मिलेगा।