अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग नहीं हुई तो क्या इमरान सरकार को बर्खास्त कर सकता है पाक सुप्रीम कोर्ट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में घमासान मचा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच गर्मागर्म बहस हो रही है। इमरान सरकार की पूरी कोशिश मतदान की प्रक्रिया को ज्यादा से ज्यादा देर तक रोकने की है। वहीं, विपक्ष चाहता है कि वोटिंग जल्द से जल्द हो जाए। इस समय पाकिस्तानी विपक्षी पार्टियों के पास 176 सांसदों का समर्थन है। इमरान खान को सत्ता से हटाने के लिए 172 सांसदों की जरूरत है। ऐसे में अगर वोटिंग होती है तो इमरान सरकार का गिरना तय है। इस समय पाकिस्तान के नेशनल असेंबली की कार्यवाही की अध्यक्षता इमरान की पार्टी के नेता और स्पीकर असद कैसर कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी विपक्षी पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, अब देखना होगा आगे क्या होता है।