इंतजार की घड़ियां अब हुई खत्म महात्मा गांधी सेतु की पूर्वी लेन हुई बनकर तैयार
इंतजार की घड़ियां अब हुई खत्म महात्मा गांधी सेतु की पूर्वी लेन हुई बनकर तैयार
लंबे समय से बरकरार इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है, इसके बाद आम लोगों को न तो जाम की परेशानी होगी और न ही रफ्तार की। लोग महज 15 मिनट में हाजीपुर से पटना पहुंच सकेंगे। कुछ समय पहले तक गांधी सेतु की हालत काफी जर्जर हो गई थी। जिसकी मरम्मती का काम लंबे समय से चल रहा था। इसकी एक लेन को शुरू किया गया था। यह लेन पश्चिमी थी। अब महात्मा गांधी सेतु की पूर्वी लेन भी बनकर तैयार है। इसके रंग रोगन का काम किया जा रहा है ताकि इसे उद्घाटन के लिए इसे सजा संवार कर तैयार किया जा रहा है , वही इसके उद्घाटन को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास पर जा कर मुलाकात की मुलाकात के बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी से हाजीपुर के उदघाटन स्थल के लिए रवाना हुए है।