ओमिक्रॉन के बढ़ते संकट को देखतें हुए केंद्र ने लिखी राज्यों को चिट्ठी
नए साल से पहले कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन डरा रहा है. गृह मंत्रालय ने बताया है कि ओमिक्रॉन अबतक 116 देशों तक पहुंच गया है. भारत में देखते ही देखते ओमिक्रॉन देश के 19 राज्यों तक पहुंच गया है, देश में अबतक ओमिक्रॉन के 578 मामले सामने आए हैं. इस बीच गृह मंत्रालय ने राज्यों को साफ निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्तर पर कोरोना के इस नए वैरिएंट से निपटने के लिए कमर कस लें. इसमें केंद्र की तरफ से यह भी लिखा गया है कि राज्य त्योहारी सीजन और नए साल को देखते हुए अपने स्तर पर प्रतिबंधों का फैसला सकते हैं. कोरोना को रोकने के लिए जो नियम बनाए जाएंगे उनको ना मानने पर सेक्शन 50 से 61 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दंडित किया जा सकता है.
सोमवार को जारी लेटर में गृह मंत्रालय ने लिखा है कि सभी राज्य उचित कदम उठाएं और सतर्कता बनाएं रखें. राज्य सरकारों को यह भी कहा गया है कि वे लोग नए वैरिएंट को लेकर प्रेस वार्ता के जरिए लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं.