ओलावृष्टि के साथ बिहार के कई जिलों में हुई बारिश, पटना हुआ जलमग्न, जानें अगले 48 घंटे का मौसम
ओलावृष्टि के साथ बिहार के कई जिलों में हुई बारिश, पटना हुआ जलमग्न, जानें अगले 48 घंटे का मौसम
रविवार को ओलावृष्टि और तेज बारिश से पटना के कई इलाकों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया. कदमकुआं, सब्जी बाग, नया टोला, राजेंद्र नगर, गांधी मैदान के आसपास के इलाकों में पानी जमा होने से नगर निगम की पोल भी खुल गई. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य इलाके के 19 जिलों में आज कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ तेज हवा चलने की संभावना है जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है.पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल, बक्सर, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय. इसके अलावा राज्य के उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व इलाके के 19 जिलों में बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी के साथ मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना है. इनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया शामिल है.गोपालगंज के बरौली में 6.4 मिलीमीटर, हथुआ में 3.2 मिलीमीटर और बैधनाथपुर में 0.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. भभुआ के कुदरा में 3.4, सीवान के गोरेयाकोठी में 3.2 मिलीमीटर, भोजपुर के शाहपुर में 3.2 मिलीमीटर, चारपोखरी में 2.2 और तरारी में 1.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में 1.3 मिलीमीटर वर्षा हुई. रविवार को बिहार के तापमान में अन्य दिनों की अपेक्षा तापमान में गिरावट देखी गई. पूरे राज्य में औसत तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहा. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 37.1 डिग्री सेल्सियस रहा तो सबसे कम तापमान पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज सोमवार को भी पूरे राज्य में 35 डिग्री से नीचे तापमान रहने की संभावना है.