कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' की रिलीज डेट हुआ पोस्टपोन
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म पिछले कुछ वक्त से लगातार पोस्टपोन होती रही है और अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक एक बार फिर से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। फिल्म की रिलीज डेट 8 अप्रैल 2022 तय की गई थी लेकिन मेकर्स ने एक बार फिर से रिलीज डेट में बदलाव करते हुए इसे एक महीने आगे शिफ्ट कर दिया है। यानि फिल्म अब मई 2022 में रिलीज होगी।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर कंगना रनौत की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव क्यों किया गया है। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव एक मेगा क्लैश से बचने के लिए किया है। ऐसा बताया जा रहा बताया जा रहा है किआमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ क्लैश से बचने के लिए रिलीज डेट बदली गई है।