गांव की छोरी ने बनाई bigg boss ott season 3 में अपनी जगह, जानिए कौन हैं Shivani Kumari 

गांव की छोरी ने बनाई bigg boss ott season 3 में अपनी जगह, जानिए कौन हैं Shivani Kumari 

गांव की छोरी ने बनाई bigg boss ott season 3 में अपनी जगह, जानिए कौन हैं Shivani Kumari 

छोटे गांव से निकलकर 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' तक का सफर तय करना शिवानी कुमारी के लिए आसान नहीं था। इसके बावजूद भी वह हार नहीं मानी। शिवानी कुमारी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। जो अपने डांस और कॉमेडी वीडियो से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है।बता दे की वह अपने यूट्यूब चैनल से अपने घर और गांव की बातें लोगों को दिखाती हैं। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। यूट्यूब पर उनके 2.27 मिलियन सब्सक्राइबर है तो वहीं इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके कुल मिलाकर चार मिलियनफॉलोअर्स है।

वह अब तक अपने यूट्यूब चैनल पर 445 वीडियो अपलोड कर चुकी है।शिवानी कुमारी इसके अलावा कुछ गानों में भी नजर आ चुकी है। इन दिनों वह 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में नजर आ रही है। शो की ओपनिंग में जब शिवानी स्टेज पर एंट्री करती हैं तो इमोशनल होकर रोने लग जाती हैं। उनको देखकर शो के होस्ट अनिल कपूर भी खुद को रोक नहीं पाते हैं और उनके आंखों में भी आंसू आ जाता है।शिवानी कुमारी को अब भले पहचान की जरूरत ना हो लेकिन एक समय में उनके पास चप्पल खरीदने तक के पैसे नहीं थे। शुरुआत में जब वह वीडियो बनाती थी तो उनका पूरा परिवार उनका साथ नहीं देता था। आस- परोस के लोग उनकी मां को भरकाते थे। जिसके कारण एक दौरान उनकी मां ने उन्हें चाकू तक मार दिया था। ताकि वह वीडियो बनाना छोड़ दें।