कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केआर रमेश कुमार के कथन से सियासत हुई गर्म, जानें पूरा मामला
कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केआर रमेश कुमार की ओर से विधानसभा में रेप पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राजनीती शुरू हो गयी है। महिला सांसदों से लेकर अन्य नेता तक उनके इस बयान की घोर निंदा कर रहे हैं। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सपा सांसद जया बच्चन समेत अन्य कई नेताओं ने विधायक रमेश कुमार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि कांग्रेस के नेता की ओछी सोच है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाया है और आगे यह भी कहा कि कांग्रेस को उन्हें निष्कासित करना चाहिए।
वहीं समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भी नाराजगी जताते हुए कहा, ‘यह शर्मनाक है। कांग्रेस को विधायक पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई अन्य व्यक्ति ऐसी चीजों के बारे में सोच तक ना सके। अगर मौजूदा विधानसभा और संसद में ऐसी मानसिकता के लोग रहेंगे तो कैसे हालात बदलेंगे। हम उन्हें कठोर सजा देकर एक उदाहरण पेश कर सकते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।'
वहीं बीजेपी नेता अपराजिता सारंगी ने भी रेप पर विधायक की इस टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा, 'ऐसा बोलने वाले नेता पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब तक इस मामले में चुप्पी साधे हैं।'
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने बलात्कार को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कर्नाटक कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार पर निशाना साधा और कहा, 'यह बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में अब भी महिला विरोधी जन प्रतिनिधि हैं। वहीं दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा है कि इस आदमी की सोच बलात्कारी जैसी है। उनके और उनके परिवार की सुरक्षा वापस ले ली जाए, उन्हें विधानसभा में बैठने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस को उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।'