क्या Nia Sharma ‘अनुपमा’ फेम पारस कलनावत को कर रहीं डेट ?
क्या Nia Sharma ‘अनुपमा’ फेम पारस कलनावत को कर रहीं डेट? दोनों ‘Jhalak Dikhhla Jaa 10’ में आएंगे नजर
सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ के प्रीमियर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर सीजन की तरह इस बार फिर शो में सितारों का ताता देखने को मिलेगा, जो अपने डांस से स्टेज पर आग लगाने वाले. शो को बी-टाउन के दिग्गज सितारे जज करेंगे, जिसमें ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित डांसिंग क्वीन नोरा फतेही और फेमस प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर शामिल हैं. टैलेंटेड जजेस के अलावा कई दिग्गज सितारे भी कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई देंगे. शो में धीरज धूपर निया शर्मा पारस कलनावत शिल्पा शिंद जैसे स्टार्स के नाम कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में सामने आ रहे हैं. यूं तो स्टार्स के बीच रियलिटी शो में नजदीकियां देखने को मिली हैं, लेकिन शो शुरू होने से पहले ही लगता है दो सितारों के बीच प्यार की चिंगारी उठ गई है. ये हम नहीं बल्कि इंडस्ट्री में चल रहीं अटकलें बता रही हैं.एक निजी वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निया शर्मा और पारस कलनावत के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुस्टि नहीं हुयी है , हाल ही में, पारस कलनावत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिहर्सल करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह एक लड़की के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लड़की की बैक साइड से फोटो ली गई, इसलिए उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा. वही डेटिंग रूमर्स के बीच लोग यह कयास लगा रहे हैं कि, तस्वीर में दिख रही ये लड़की निया शर्मा है. इस फोटो को शेयर करते हुए पारस ने कैप्शन में लिखा है, “गुड न्यूज. अंदाजा लगाइए कौन है?” इसके बाद कमेंट बॉक्स में भी फैंस निया शर्मा का नाम ले रहे हैं.