नए खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय से शिष्टाचारी मुलाकात की क्रिकेट खिलाड़ी रूपक कुमार ने 

नए खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय से शिष्टाचारी मुलाकात की क्रिकेट खिलाड़ी रूपक कुमार ने 

नए खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय से शिष्टाचारी मुलाकात की क्रिकेट खिलाड़ी रूपक कुमार ने

बिहार सरकार के नए कला संस्कृति युवा एवं खेल मंत्री बनने के बाद जितेंद्र कुमार राय से उनके आवास पर आज सुबह राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सह अंतर्राष्ट्रीय बेसबाल खिलाड़ी रूपक कुमार ने मुलाकात की, और बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर एवं खेल मैदानों के बारे में चर्चा की, वही खेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सभी खेल संघो के साथ बैठक पर बुलाएँगे और सभी खेलो के विकाश के लिए चर्चा करेंगे, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी खेल विभाग काम करेगी | इसके लिए विभागीय सूचना जल्द से जल्द दी जाएगी और उन्होंने बताया कि बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए जो हरसंभव मदद होगा वो करूँगा | इस मौके पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सोनपुर के विकाश यादव, अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी अमन पुष्पराज, नवीन कुमार, रिशु राज, आहाना,शिवम् कुमार मौजूद थे, पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने भी नए खेल मंत्री को दूरभाष पे शुभकामनाये एवं हार्दिक बधाई दी। बता दु की रूपक कुमार ने खेल मंत्री से आग्रह किया है की सर खिलाड़ी की जो बहाली बंद है उसपे भी थोड़ा ध्यान दिया जाए।