कोरोना की रफ्तार को लगा ब्रेक
कोरोना को लेकर अच्छी खबर आ रही है। देशभर में जहां कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं वहीं बिहार में भी राहत वाली खबर है। बीते 24 घंटों के दौरान पूरे देश में कोरोना संक्रमण के 34 हजार113 नए मामले सामने आए। लगभग 37 दिनों के बाद इलाज करा रहे हैं मरीजों की संख्या गिरकर 5 लाख से कम हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के दैनिक मामले लगातार आठवें दिन एक लाख से कम रहे। हालांकि 346 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 90हजार11 हो गया।
देश में इलाजरत मरीजों की संख्या चार लाख 78 हजार 882 रह गई है जो संक्रमण के कुल कुल मामलों का 1.12% है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 97.68% पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी देखी गई। कुल 58163 मरीज रिकवर हुए ।वहीं बिहार की बात करें तो यहां से भी राहत वाली खबर है।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 99 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जिसमें सबसे अधिक 28 संक्रमित पटना में मिले हालांकि पटना के साथ मरीज ऐसे हैं जो बाहर से आए हैं।इसके अलावा पूर्णिया में 12 मधेपुरा और वैशाली में 10-10 नये संक्रमित मरीज पाए गए। अरवल अररिया बक्सर जहानाबाद कैमुर कटिहार खगड़िया मुंगेर नवादा शेखपुरा शिवहर सीतामढ़ी और सिवान में एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला। बीते 24 घंटों में 95742 सैंपल की कोरोना जांच की गई। इस दौरान रिकवरी की दर 98.3% रही। प्रदेश में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1223 रह गई है। पटना एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि 29 जनवरी से भर्ती पटना के प्रखंड के 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई जबकि एक नए संक्रमित को भर्ती कराया गया।
एक 5 वर्षीय बच्चे समेत दो लोग
कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हो गए।