कोरोना पर भारी कैमरा प्रेम
(अविनाश कुमार झा, आँखें न्यूज़24)
एक तरफ जहाँ दिन प्रतिदिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा हैं. जिस को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें कमर कसने में लगी हैं. वहीं कल पीएम मोदी कोरोना से बेपरवाह कैमरा प्रेम में दिखें.
जहाँ एक तरफ देश लम्बा लॉकडॉउन झेलने के बाद संभलने की कोशिश में लगा हैं. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की बढ़ती सांख्य ने लोकडाउन के आसार को और अधिक बढ़ा दिया हैं. कई राज्यों ने नाइट कॉफ़्यू लगा दिया हैं, तो कई राज्यों ने कोरोना के इस नए वेरिएंट से बचाव हेतु गाइडलाइन जारी कर दिए हैं.
देश में बंजती खतरे की घंटी को देखते हुए आम जनता सत्ता की और निहारती हैं. सत्ता के शीश पर केंद्रित पीएम का कार्य एसे वक्त में देश को सही मार्ग दिखाना होता हैं. लेकिन कल यूपी दौरे के दौरान पीएम पर कैमरा भारी पड़ गया. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी बिना मास्क के घूमते नजर आए. एसे कठिन समय में पीएम का यह कदम मार्ग दिखाने का हैं या मार्ग भ्रमित करने का, यह सच में एक विचारणीय प्रश्न है?