किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के 75वीं पुण्यतिथि पर विजय कुमार सिन्हा हुए शामिल
किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के 75वीं पुण्यतिथि पर विजय कुमार सिन्हा हुए शामिल
किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती भारत के किसान आंदोलन के जनक थे। समाज सुधार में महत्वपूर्ण अग्रणी भूमिका निभाई थी,साथ ही आजादी के बाद जमींदारी उन्मूलन कानून लागू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।यह बातें बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुजफ्फरपुर के रामदयालु सिंह कॉलेज सभागार में किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता,कुलपति प्रोफेसर डीसी राय,पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वही इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती गरीबों,शोषित, पीड़ित, वंचित वर्गो को साथ लेकर सामाजिक समरसता लाने का कार्य करते थे।