गया में हीट स्ट्रोक का खतरा, जिला प्रशासन अलर्ट, 43 डिग्री तक पहुंचा पारा
गया में हीट स्ट्रोक का खतरा, जिला प्रशासन अलर्ट, 43 डिग्री तक पहुंचा पारा
बिहार के गया में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए anmch में 100 बेड का हीट स्ट्रोक वार्ड बनाया गया है. गया में अत्याधिक गर्मी पड़ती है और बीते वर्ष 2019 में 1 दिन में दर्जनों लोगों की हीट वेव से मौत हो गई थी. इस वर्ष जब हीट वेव को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है, तो जिला प्रशासन के द्वारा ठोस तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर हिट वेव से निपटने को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया. डेडीकेटेड हीट स्ट्रोक वार्ड का जायजा लिया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में बनाए गए डेडीकेटेड हीट स्टॉक वार्ड का जायजा डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने लिया. बता दे की हीट स्ट्रोक वार्ड में कुल 100 बेड उपलब्ध हैं. वहीं 75 एयर कंडीशन लगाए गए हैं. यहां कुल 50 बेड को फंंक्शनल कराया गया है. ताकि हीट वेव से संबंधित कोई भी मरीज आने पर उसे त्वरित इलाज मुहैया कराया जा सके. 75 एयर कंडीशन लगाए गए हैं, जिससे वार्ड को वातानुकूलित रखा जाएगा, ताकि क्रिटिकल कंडीशन में हीटवेव से पीड़ित मरीज को पूरी तरह से अच्छा उपचार मिल सके.