झमाझम बारिश से उमस और गर्मी से राहत, 24 जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी वर्षा, सीमांचल में भारी बारिश के आसार
झमाझम बारिश से उमस और गर्मी से राहत, 24 जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी वर्षा, सीमांचल में भारी बारिश के आसार
बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। मौसम विज्ञान की मानें तो गुरुवार को राजधानी समेत 24 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा की स्थिति बनी है, वहीं नेपाल की तराई के आसपास वाले चार जिलों के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही शुक्रवार को छह जिलों सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है। बुधवार को प्रदेश के शिवहर में सर्वाधिक वर्षा 112.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं 35.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया, सीतामढ़ी, नवादा प्रदेश का गर्म शहर रहा। मौसम विज्ञानी की मानें तो मानसून ट्रफ हिमालय की तराई वाले हिस्सों से गुजर रही है इसके प्रभाव से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि के आसार हैं। राज्य में अभी बारिश की कमी 39 प्रतिशत बनी हुई है। एक जून से 31 अगस्त के बीच सूबे में 775.7 मिमी बारिश होनी चाहिये थी जबकि मात्र 477.1 मिमी बारिश हुई है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को पटना, पूर्णिया, औरंगाबाद और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हुई। पटना में दोपहर में एक घंटे में 37.4 मिमी बारिश हुई। इस दौरान बारिश की तीव्रता काफी देखी गई। पूर्णिया में 46.5 मिमी बारिश हुई जबकि औरंगाबाद में 31 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार शाम से बुधवार की सुबह के बीच अरवल, गया, जहानाबाद, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर जिलों के एक या दो स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।