पटना में दर्द/नाक सड़क हा/दसा, डिवाइडर से ट/क्कर के बाद, डेढ़ घंटे तक कार में फं/सा रहा युवक
पटना में दर्द/नाक सड़क हा/दसा, डिवाइडर से ट/क्कर के बाद, डेढ़ घंटे तक कार में फं/सा रहा युवक
राजधानी पटना में गुरूवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना देखने को मिला है ,घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के हाई कोर्ट के पास का है जहाँ तेज रफ़्तार कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ है ,बताया जा रहा है की वर्ना कार तेज रफ़्तार में राजा बाजार की ओर से बेली रोड की ओर आ रही थी, जिस दौरान कार चालक ने अपना संतुलन खोया और सीधे डिवाइडर से टकरा विपरीत दिशा से आ रही हौंडा सिटी कार में सीधे जा टकराया है
बताया जा रहा है की इस हादसे में कार में सवार 3 लोग बुरी तरीके से जख्मी हुए है, वही एक घायल कार में काफी देर तक फंसे रहे है, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस के साथ-साथ ट्रैफिक थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गयी, वही घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.