नीतीश सरकार ने IAS अफसरों को दी नई जिम्मेदारी
नीतीश सरकार ने IAS अफसरों को दी नई जिम्मेदारी
नीतीश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौपी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अफसरों के स्थानांतरण-अतिरिक्त प्रभार को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जल संसाधन विभाग के सचिव व परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहे संजय कुमार अग्रवाल को परिवहन विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है। वहीं, गृह विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है .परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल से अब अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को जिम्मा दिया गया है. पंकज कुमार पाल पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे. श्रम संसाधन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकुट्टी को स्थानांतरित करते हुए पथ निर्माण विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. ये पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.