अपराधियों ने गोल्ड लोन कंपनी से 8 किलो सोना की लूट की बड़ी घटना को दिया अंजाम
बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। खबर है की चार की संख्या में अपराधियों ने गर्दनीबाग इलाके से 8 किलो सोना की लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद गोलंबर के समीप IIFL गोल्ड लोन कंपनी से 8 किलो सोना, जिसकी कीमत करोड़ों में है, राजधानी पटना में पुलिस की तमाम चौकसी की पोल खोलते हुए अपराधी आराम से गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में घुसे और हथियार के बल पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आराम से फरार हो गए। बता दे की अपराधियों ने दो लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस लूट से पहले दिन के करीब चार बजे पांच की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल के बल पर गर्दानीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी स्थित महालक्ष्मी ज्वेलरी दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये।