नालंदा खुला विश्वविद्यालय को मिला अपना भवन परिसर, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
नालंदा खुला विश्वविद्यालय को मिला अपना भवन परिसर, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को इसके नए भवन परिसर का उद्घाटन किया और भवन के विभिन्न खंडों का जायजा लिया. दरअसल नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड क्षेत्र में दस एकड़ में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का नया भवन बनाया गया है. इसके निर्माण पर 116.65 करोड़ रूपए खर्च किया गया है.
वही इस दौरान शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार कुलपति डॉ कृष्णचंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे. सीएम नीतीश कुमार ने नवनिर्मित भवन का विभिन्न खंडों का जायजा लिया और इसकी भी सराहना की.बता दे की इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं की भरमार है. कई प्रकार की खूबियों वाले इस भवन में एक ही परिसर में शैक्षिक गतिविधियों के हर प्रकार के संचालन की भी व्वयस्था की गई है. वही उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए भवन की तारीफ की और कहा की इतना अच्छा ये बना है की अब बहार से भी लोग यहाँ पढ़ने आ सकते है