नवादा में बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे व्यक्ति से बदमाशों ने छीने 49 हजार रुपये, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित नवादा रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के पास 49 हजार रुपये छीनकर बदमाश फरार हो गया, खबर है की व्यक्ति बैंक से पैसा निकाल कर निकला ही था, कि बैंक से कुछ दूरी पर घात लगाए बदमाशों ने युवक से रुपये छीनकर फरार हो गये,वही इस घटना के बाद पीड़ित पुलिस थाने पहुंचा जहाँ पुलिस से मिलकर घटना की शिकायत की, वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, बता दे की पीड़ित फुलवरिया का रहने वाला है।
फुलवरिया के रहने वाले मिथुन कुमार ने बताया कि बैंक में अंदर प्रवेश किया था, उसी दौरान से दो युवक मेरे पीछे पड़ गये थे, बैंक से बाहर निकला तो पैसा छीनकर फरार हो गया। एक लड़का मेरा हाथ पकड़ा और दूसरा लड़का मेरे पॉकेट में हाथ डालकर पैसा लेकर फरार हो गया।
जब तक लोगों से मदद की गुहार लगाने के लिए चिल्लाया, तब दोनों बदमाश भीड़ में इधर उधर भाग गए। इसके बाद हमने हिसुआ थाना पहुंचकर इस मामला को लेकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।