पटना के पार्किंग में अब नहीं लगेगा गाड़ी पार्क करने पैसा, जानिये...
पटना नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक साधारण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिनके मोबाइल में स्वस्छता ऐप होगा उन्हें पटना नगर निगम के चिन्हित 36 पार्किंग में निशुल्क गाड़ी पार्क करने की सुविधा दी जाएगी।
वहीं यह भी बताया गया कि बैरिया में कचरा से खाद बनाने काम चल रहा है, जिसका इस्तेमाल नगर निगम की तरफ से लगाए जा रहे पेड़-पौधों पर किया जाएगा। इस बैठक में महापौर समेत सशक्त स्थाई समिति के सभी सदस्य भी मौजूद थे।