करोना से पति की अस्पताल मे मौत, महिला का आरोप है की ICU में उसके साथ दुष्कर्म किया गया ।
बिहार भागलपुर की रहने वाली महिला जो नोएडा में रहती है उसके पति जिसकी उम्र 32 से 36 साल के बीच है उसे कोरोना वायरस हो गया.
भागलपुर में उसने अपने पति को भर्ती कराया, मगर हालात नहीं सुधरता देख वो पटना आ गए. जहां उसके पति और उसकी माँ का इलाज हो रहा था.
महिला का आरोप है की ICU में उसके साथ दुष्कर्म किया गया या करने की कोशिश की गई.
मगर वह चुप रही क्योकि उसे डर था कि कहीं हॉस्पिटल स्टाफ उसके पति की जान ना ले ले, हुआ भी वही उसके पति की मृत्यु हो गई
थक हार कर उसने आत्महत्या की कोशिश की मगर वह बच गई. अब वो लड़ना चाहती है व्यवस्था को expose करना चाहती है, कल रात या परसो सुबह वो नोएडा पहुच रही है अभी बिहार पटना में है। मीडिया से मदद चाहती है।