काबुल में बंद होगा भारतीय दूतावास, 120 लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान पहुंचा जामनगर
अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों में से 120 लोगों को उस वक्त राहत मिली जब भारतीय वायुसेना के सी-17 एयरक्राफ्ट ने काबुल हवाई अड्डे से मंगलवार सुबह उड़ान भरी. यह विमान भारतीयों को लेकर जामनगर पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के अधिकारी हैं. इसके अलावा उनके सुरक्षाकर्मी भी इन 120 लोगों में शामिल हैं. इन सभी लोगों को बीती रात काबुल एयरपोर्ट के सुरक्षित परिसर में ले आया गया था.यहां चर्चा कर दें कि तालिबान का राज आते ही अफगानिस्तान में भगदड़ की स्थिति है. दुनिया भर के लोग अपने देशों को लौटना चाहते हैं. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यह फैसला किया गया है कि काबुल में भारत के राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को मौजूदा हालात के मद्देनजर तत्काल देश वापस लाया जाएगा. बागची ने ट्वीट किया कि मौजूदा हालात के मद्देनजर, यह फैसला किया गया है कि काबुल में हमारे राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को तत्काल भारत लाया जाएगा.गौर हो कि भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान कुछ कर्मियों को लेकर भारत लौटा था और मंगलवार को दूसरा विमान भारत आ रहा है.