पटना के बाज़ारो में छाई राखी की रौनक, कब है रक्षाबंधन..30 या 31अगस्त, जानिए शुभ मुहूर्त

पटना के बाज़ारो में छाई राखी की रौनक, कब है रक्षाबंधन..30 या 31अगस्त, जानिए शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2023 :पटना के बाज़ारो में छाई राखी की रौनक, कब है रक्षाबंधन..30 या 31अगस्त, जानिए शुभ मुहूर्त

बहन-भाई के अटूट प्यार का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में राखियों के स्टाल सजने लगे हैं। राजधानी पटना के तमाम इलाको में राखी की दुकानों पर लोगो की भीड़ देखने को मिल रही है, वही इस त्यौहार को लेकर लड़कियों और महिलाओं में खासा उतशाह देखा जा रहा है, वही राखी की बात करे तो इस बार बाज़ारो में तरह तरह के डिज़ाइन की राखी इस बार उपलब्ध है. 


बता दे की इस दिन बहन अपने भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधती है और भाई के लम्बे उम्र की कामना करती है, तो वही भाई अपने बहन की रक्षा का प्राण लेकर इस त्यौहार को मनाते है, सदियों से ये परंपरा चलती आ रही है,

वही इस बार राखी की तारीखों को लेकर लोगो में संसय बना हुआ है, आखिर राखी का त्यौहार किस दिन मनाया जाए, वही जानकारों की मानो तो 30 अगस्त को भद्रा काल रहने से 31 अगस्त को राखी बांधना शुभ मन जा रहा है.