पटना में कोरोना के विस्फोट के बाद भी आम लोग बाज नहीं आ रहे
पटना में कोरोना के विस्फोट के बाद भी आम लोग बाज नहीं आ रहे हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोग खुलेआम बिना मास्क के घूम रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले इन लोगों पर लगाम नहीं लगाई जा रही है। बड़ी संख्या में दुकानदार भी मास्क नहीं लगा रहे हैं। मास्क लगाने के निर्देश और अपील के बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई शुरू की गई है। जब हमारे संवावददाता ने लोगों से यह जानने की कोशिश कि आखिर वो मास्क लगाने से बच क्यों रहे हैं तो ऐसे में जो जवाब मिला उसे जब आप भी सुनेंगे तो हंस पड़ेंगे। कोई बोला- घर पर रह गया, किसी ने बोला जेब में, तो किसी ने कहा कोरोना हवा में थोड़े न है। कोरोना के खौफ के बाद भी लोग भीड़-भाड़ वाली जगह पर लापरवाह घूमते नजर आ रहे हैं। बिना मास्क के घूम रहे हैं और वजह में तरह-तरह के बहाने बनाते हैं।