पटना में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने मासूम को कुचला, मौके पर हुयी मौत
पटना में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने मासूम को कुचला, मौके पर हुयी मौत
अक्सर तेज वाहन चलाने के कारण लोग एक्सीडेंट का शिकार हो जाते है, ताज़ा मामला पटना से सटे बिहटा से है, बिहटा रेफरल अस्पताल के एम्बुलेंस ने एक मासूम को कुचल दिया। इसके बाद परिजन ने मासूम को अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच पायी। बता दे की यह घटना बिहटा डोमिनिया पुल के पास शुक्रवार को घटी।वही मृतका का नाम माहिर कुमार (4) है, जो कि डोमिनिया पुल का निवासी था। बताया जाता है कि बिहटा रेफर अस्पताल के एम्बुलेंस मरीज को लेकर तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान डोमिनिया पुल पास मासूम को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया है। वहीं बिहटा थानेदार ने कहा कि मामले का पुलिस अनुसंधान कर रही है।