पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 की तैयारियों को लेकर गया डीएम ने अधिकारियो को दिया जरुरी निर्देश
पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 की तैयारियों को लेकर गया डीएम ने अधिकारियो को दिया जरुरी निर्देश
गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन M.S द्वारा पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 की तैयारियों को लेकर लगातार अधिकारियों सहित समाज सेवियों एवं पंडा समाज के लोगों के साथ बैठक कर बेहतर सुविधा के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने समाहरणालय सभाकक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 को लेकर बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुट गया है।
विष्णुपद मंदिर सहित पूरे शहर में साफ सफाई, पार्किंग लाइट की सुविधा एवं होटल सहित अन्य सुविधाओं को लेकर लगातार बैठक की जा रही है, एवं बेहतर से बेहतर सुविधा को लेकर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि पितृपक्ष मेला 2023 और भी बेहतर तरीके से संपन्न कराया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रयासरत है।