पत्रकार पर डॉक्टरों का हमला, स्टोरी कवर करने गए पत्रकार का सिर फोड़ा
पटना के पीएमसीएच में डॉक्टरों द्वारा एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।
पीएमसीएच में पत्रकार न्यूज़ बनाने पहुंचा था, तभी डॉक्टरों ने अपने आदमियों के साथ मिलकर पत्रकार पर हमला बोल दिया। इस हमले में पत्रकार का सर फट गया। नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत के बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया। गौरतलब है कि बिहार में पत्रकारों पर हमले का सिलसिला लगातार जारी है। कई पत्रकारों को तो अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है लेकिन पुलिस प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा करने में नाकाम रहा है।