प्रेग्नेंसी में वैक्सीन न लगवाना खतरनाक:
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से अब तक 59 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह वायरस गर्भ में ही बच्चों की जान ले सकता है। ये दुर्घटना उन प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ हो सकती है, जिन्होंने वैक्सीन न लगवाई हो। हाल ही में आर्काइव ऑफ पैथोलॉजी एंड लैबोरेटरी मेडिसिन में प्रकाशित हुई एक रिसर्च में इसकी वजह बताई गई है।
रिसर्च में पाया गया कि कोरोना वायरस प्लेसेंटा (गर्भनाल) को डैमेज करता है। इस कारण बच्चे को गर्भ में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे उसकी मौत भी हो सकती है। वैज्ञानिकों का मानना है कि वायरस खून के जरिए प्लेसेंटा तक पहुंचता है और उसे फेल कर देता है। इस प्रक्रिया का नाम विरेमिया है।
रिसर्च में कुल 68 मामलों में औसतन 77% प्लेसेंटा नष्ट हो गई थी और बच्चे को इससे कोई सपोर्ट नहीं मिला था। यह वायरस प्लेसेंटा के टिशूज को मार देता है, जिससे महिला के शरीर को वो नुकसान होता है जो कभी ठीक नहीं हो सकता।