प्रोडक्शन कंपनी सोनी की धमाकेदार सेल
गैजेट्स प्रोडक्शन कंपनी सोनी की इयर एंड सेल चल रही है। इसमें आपको कंपनी के ब्राविआ स्मार्ट टीवी और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट, कैशबैक और ब्राविआ के कुछ स्पेसिफिक मॉडल्स पर 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है। साथ में कंपनी अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स जैसे की ट्रू वायरलेस इयरबड्स, हैडफोन और ब्लूटूथ स्पीकर्स आदि पर 60% तक का डिस्काउंट इनके रिटेल प्राइस पर दे रही है। कंपनी का ये ऑफर इसके ऑफलाइन स्टोर के साथ-साथ ऑनलाइन स्टोर और अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर भी दे रही है। यह सेल जनवरी 3 तक चलेगी।
कंपनी के इयर एंड सेल में कंपनी अपने ब्राविआ स्मार्ट TV के कुछ सेलेक्टेड मॉडल पर इंस्टेंट कैशबैक ऑफर के साथ-साथ 30% तक डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी कुछ ब्राविआ स्मार्ट TV के मॉडल्स पर 2 साल का वारंटी भी दे रही है। ये वारंटी कंपनी के वेबसाइट पर लिस्टेड स्मार्ट टीवी पर ही दे रही है। इसमें कंपनी के सोनी ब्राविआ XR-65A8OJ IN5 पर दे रही है। इस मॉडल की कीमत अभी 2,65,990 रुपये है, जबकि इसका रिटेल प्राइस 3,39,900 रुपये है। इसके अलावा कंपनी के ब्राविआ KD-55X8OJ जिसका रिटेल प्राइस 1,09,900 रुपये है, लेकिन सेल में ये मॉडल सिर्फ 87,390 रुपये पर उपलब्ध है।
कंपनी इस सेल में अपने ब्लूटूथ स्पीकर्स पर भी बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है, इसमें कंपनी अपने मॉडल SRS-XB13 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर जिसका प्राइस 4,990 रुपये है। अब इस सेल में सिर्फ 3,590 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी अपने वायरलेस ब्लूटूथ हैडफोन मॉडल WH-CH510 और WI-XB400 जिनकी कीमत 4,990 है वो इस सेल में क्रमश 2,990 और 2,790 रुपये में उपलब्ध है।